एक्सप्लोरर
विराट के साथ मिताली की भी छलांग, बनी नंबर वन वनडे बल्लेबाज़
भारतीय कप्तान मिताली राज आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की ताज़ा वनडे रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ शीर्ष पर पहुंच गई.

दुबई: भारतीय कप्तान मिताली राज आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की ताज़ा वनडे रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ शीर्ष पर पहुंच गई. आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और न्यूजीलैंड की एमी सेटरथवेट भी एक-एक स्थान के फायदे के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. आस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग हालांकि चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल पाने के कारण शीर्ष स्थान से चौथे स्थान पर खिसक गई हैं. मिताली के 753 अंक हैं जबकि एलिस और एमी के क्रमश: 725 और 720 अंक हैं. महिला गेंदबाजों में भारत की झूलन गोस्वामी 652 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका की मारियेन केप (656) शीर्ष पर हैं. इस बीच गत चैंपियन आस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज में इंग्लैंड पर 2-1 की जीत से ना सिर्फ चार अंक जुटाए बल्कि महिला टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने इस महीने की शुरुआत में वार्षिक अपडेट के बाद पहली बार आस्ट्रेलिया को शीर्ष स्थान से हटाया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
दिल्ली NCR
Source: IOCL


























