एक्सप्लोरर
LIVE RPSvsGL: एंड्रयू टेय की हैट-ट्रिक के बाद बल्लेबाज़ों के कमाल से गुजरात की 7 विकेट से जीत

सौजन्य: IPL (BCCI)
LIVE RPSvsGL, Match 13, Rajkot
राजकोट: एंड्रयू टाई की आखिरी ओवर में ली गई हैट्रिक के कमाल के बाद बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुजरात लायंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 13वें मैच में शुक्रवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को सात विकेट से हराकर इस साल की अपनी पहली जीत दर्ज की. पुणे ने मेजबान गुजरात के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 18 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. टाई के बाद गुजरात की ड्वायन स्मिथ (47) और ब्रैंडन मैक्कलम (49) की सलामी जोड़ी ने उसे मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 8.5 ओवरों में 94 रन जोड़कर गुजरात की जीत की नींव रखी. इन दोनों के जाने के बाद कप्तान सुरेश रैना (नाबाद 35) और एरॉन फिंच (नाबाद 33) ने टीम को जीत दिलाई. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. उसका यह स्कोर और ज्यादा होता लेकिन, अंतिम ओवर में टाई ने हैट्रिक लेकर उसे यहीं तक सीमित रखा. पुणे के लिए कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 43, राहुल त्रिपाठी ने 33, मनोज तिवारी ने 31 और अंकित शर्मा तथा बेन स्टोक्स ने 25-25 रनों का योगदान दिया.GL की पारी
(18 ओवर) GL: 172/3. # फर्ग्यूसन ने किया एक बेहद महंगा ओवर. # फर्ग्यूसन के ओवर के आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकार फिंच ने गुजरात को जीत दिलाई.
..............................
RPS की पारी:
आईपीएल सीज़न 10 के 10वें दिन सैमुएल बद्री के बाद एंड्र्यू टाए ने सीज़न की दूसरी हैट-ट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. गुजरात के राजकोट में गुजरात लायंस और राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पुणे की टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाज़ों के संयुक्त प्रयास से गुजरात के सामने 172 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. एंड्र्यू टाय ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 17 रन खर्चते हुए 5 विकेट चटकाए. पुणे की शुरूआत बेहद खराब रही और अजिंक्या रहाणे शून्य के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर स्टीव स्मिथ ने टीम के स्कोर को पावरप्ले में ही 64 रनों तक पहुंचा दिया. राहुल(33) के आउट होने के बाद पुणे की टीम ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए. पहले कप्तान स्मिथ 43 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बेन स्टोक्स टाय की गेंद पर बोल्ड हो गए. स्टोक्स के बाद एक बार फिर एमएस धोनी की खराब फॉर्म जारी रही और वो 5 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. धोनी के विकेट के बाद मनोज तिवारी ने अंकित शर्मा के साथ मिलकर टीम को 150 रनों के पार पहुंचाया लेकिन अंतिम ओवर में एंड्रयू टाय का कमाल अभी बाकी था और उन्होंने अंकित शर्मा, मनोज तिवारी और शार्दुल ठाकुर को आउट कर मुकाबले में अपनी टीम की वापसी करवाई. टाय के अलावा बासिल थम्पी और ड्वेन स्मिथ ने पुणे के बल्लेबाज़ों को बांधे रखा. थम्पी ने 3 ओवरों में महज़ 21 रन दिए. वहीं स्मिथ ने 2 ओवरों में 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. हालांकि प्रवीण कुमार महज़ 4 ओवरों में कुल 51 रन खर्चकर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. (20 ओवर) RPS: 171/8. # टाय ने अपनी पहली गेंद पर अंकित शर्मा को आउट किया. # मैक्कलम ने अंकित का बेहतरीन कैच पकड़ा, अंकित ने बनाए 25 रन. # टाय ने एक और विकेट लिया, इस बार मनोज तिवारी को किया आउट. # टाय ने लिया हैट्रिक, लगातार तीन गेंद पर लिए तीन विकेट.
टीमें:
GL की टीम: ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैक्कलम, एरॉन फिंच, सुरेश रैना. दिनेश कार्तिक, इशान किशन, रविन्द्र जडेजा, प्रवीण कुमार, बासिल थम्पी, एंड्रयू टाई, शादाब जाकाती. RPS की टीम: अजिंक्ये रहाणे, मनोज तिवारी, स्टीव स्मिथ, त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, फर्ग्यूसन, अंकित शर्मा, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर.TOSS: #IPL
#GLvsRPS #GL की टीम ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.
---------------------------------------------------------- राजकोट: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शुरूआती दो मैच हारने के बाद गुजरात लायंस शुक्रवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ अपना खाता खोलना चाहेगी. दोनों टीमों सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. गुजरात को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. कोलकाता ने गुजरात को पहले मैच में 10 विकेटों से करारी हार दी थी, तो वहीं सनराइजर्स ने उसे दूसरे मैच में नौ विकेट से हराया था. गुजरात के लिए हालांकि, इस मैच में सबसे बड़ी राहत अपने हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की वापसी है. जडेजा की वापसी टीम को नई मजबूती देगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की स्वास्थय टीम ने जडेजा को दो सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी थी. पुणे ने इस संस्करण की शुरूआत जीत के साथ की थी लेकिन उसके बाद अगले दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. उसे बाकी के दो मैचों में पुणे को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने मात दी थी. अंतिम मैच में पेट खराब होने के कारण मैच नहीं खेलने वाले कप्तान स्टीवन स्मिथ और पिता के देहांत के बाद टीम का हिस्सा नहीं बनने वाले मनोज तिवारी इस मैच में टीम में वापसी कर सकते हैं. पुणे ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा कीमत देकर खरीदा था लेकिन उन्होंने अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अभी तक पुणे के लिए अच्छी गेंदबाजी की है और मुख्य गेंदबाज बनकर उभरे हैं. दोनों टीमों को टूर्नामेंट में जीत की जरूरत है और इसी को देखते हुए यह मैच दोनों के लिए अहम होगा. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















