CSK vs RCB: CSK से फिर एक बार जीती बेंगलुरु, टेबल टॉपर बनी RCB, आखिरी ओवर में फुल ऑन ड्रामा
CSK vs RCB: चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. इस जीत के साथ RCB पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है. मैच की आखिरी बॉल पर बेंगलुरु ने ये मैच जीता.

Background
CSK vs RCB Live Score: RCB ने CSK को हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हरा दिया है. इस मैच को जीतने के साथ ही RCB पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है. आरसीबी ने 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हासिल कर लिए हैं. आरसीबी और सीएसके के बीच ये रोमांचक मुकाबाल आखिरी गेंद तक गया.
CSK vs RCB Live Score: महेंद्र सिंह धोनी आउट
आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी का विकेट गिर गया है. एमएस धोनी 8 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं. यश दयाल ने आरसीबी को बड़ी सफलता दिलाई.
CSK vs RCB Live Score: धोनी ने मारा छक्का, कोहली ने छोड़ा कैच
19वें ओवर में मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इस ओवर में विराट कोहली से एक कैच छूटा. 19वें ओवर से 14 रन आए, जिसमें धोनी के बल्ले से छक्का भी देखने को मिला. चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंदों में 15 रन बनाने हैं.
CSK vs RCB Live Score: CSK को 12 गेंदों में चाहिए 29 रन
बेंगलुरु के लिए 18वां ओवर सुयश शर्मा लेकर आए. इस ओवर में चेन्नई केवल 6 रन ही बना पाई. अब सीएसके को 12 गेंदों में 29 रनों की दरकार है.
CSK vs RCB Live Score: रवींद्र जडेजा ने स्टेडियम के बाहर भेजी गेंद
17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 179/4 हो गया है. सीएसके को जीत के लिए 18 गेंदों में 35 रनों की जरूरत है. क्रीज पर रवींद्र जडेजा का साथ देने एमएस धोनी आ गए हैं.
टॉप हेडलाइंस

