By: ABP News Bureau | Updated at : 11 Jun 2016 07:10 AM (IST)
नई दिल्लीः श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी 416 रन पर खत्म हुई. इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 167 रन की पारी खेल नया इतिहास रच दिया. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस के मैदान पर पहले दिन शतक लगा कर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने वाले बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए होम ग्राउंड पर एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 18 साल पहले एलेक स्टीवर्ट के बनाए गए 164 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा. स्टीवर्ट ने 1998 में ओल्ड ट्रैफड के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये स्कोर बनाया था.
लॉर्डस के मैदान पर इंग्लैंड के लिए एक विकेटकीपर के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड लेस एमेस के नाम था. उन्होंने 1931 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 137 रन की पारी खेली थी. लेकिन आज बेयरस्टो की बेहतरीन पारी से 85 साल पुराना ये रिकॉर्ड भी टूट गया.
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बेयरस्टो ने सातवें विकेट के लिए क्रिस वोक्स(66) के साथ 144 रन की साझेदारी की जो श्रीलंका के खिलाफ सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. दोनों ने इयान बेल और मैट प्रायर के 2007 में बनाए 109 रन की साझेदारी को तोड़ा.
पहले दोनों टेस्ट जीत चुकी इंग्लैंड के लिए तीसरे टेस्ट में कप्तान कुक ने 85 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए रंगना हेराथ ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके.
BCCI कर रही मोहम्मद शमी की वापसी की तैयारी! 2027 वर्ल्ड कप में खेलने पर भी आया अपडेट
साल 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं 5 सुपरस्टार क्रिकेटर, लिस्ट में सभी चौंकाने वाले नाम
बिग बैश लीग से बाहर हुए शाहीन अफरीदी, 2026 टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना मुश्किल; आ गया ताजा अपडेट
गोवा की सड़क पर हाथ में शराब लिए दिखीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा? वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल का कोहराम जारी, रुकने का नाम नहीं ले रहा बल्ला; फिर जड़े तूफानी शतक
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पाकिस्तानी नेता से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर, ढाका में क्यों हुई मुलाकात?
'इक्कीस उनका सलाम है', सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र को दिया ट्रिब्यूट, बोले- ये फिल्म फैंस के लिए गिफ्ट है
Saudi And UAE Relations: 'दोनों का मिडिल ईस्ट में दबदबा...', दो मुस्लिम देश कैसे बने एक दूसरे के दुश्मन, जानें पूरी कहानी
सैनेटरी पैड पर 0% पर्सेंट तो कंडोम पर 12% टैक्स क्यों, क्या है दोनों हेल्थ प्रॉडक्ट में अंतर की वजह?