एक्सप्लोरर
बैडमिंटन: चीन की दीवार लांघ ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीते श्रीकांत

सिडनी: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी चीन के खिलाड़ी चेन लोंग को मात देकर रविवार को ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज बैडमिंटन टूनार्मेट का खिताब अपने नाम किया. इस खिताबी जीत के साथ ही श्रीकांत ने इतिहास रचा है. वह लगातार दो सुपरसीरीज खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं. पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने उलटफेर करते हुए छठी विश्व वरीयता प्राप्त लोंग को मात दी. इंडोनेशिया ओपन जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत ने 46 तक मिनट तक चले खिताबी मैच में लोंग को 22-20, 21-16 से मात दी. श्रीकांत इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Source: IOCL























