Asian Games 2018, Day 11: क्वार्टर फाइनल में शरथ-मनिका
दोनों जोड़ियों की बीच चार गेमों तक बराबरी का मुकाबला रहा, लेकिन आखिरी गेम में भारतीय जोड़ी ने बाजी मारते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल कर लिया.

जकार्ता: अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए अचंता शरथ कमल और मनिका बत्रा की भारतीय टेबल टेनिस जोड़ी ने 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अचंता और मनिका ने प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की सांग्सु ली और झी जियोन की जोड़ी को मात दी.
दोनों जोड़ियों की बीच चार गेमों तक बराबरी का मुकाबला रहा, लेकिन आखिरी गेम में भारतीय जोड़ी ने बाजी मारते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल कर लिया, जहां उनका सामना उत्तरी कोरिया की जोड़ी से बुधवार को ही होगा.
शरथ और मनिका ने प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया को जोड़ी को 38 मिनटों में 3-2 (11-7, 7-11, 11-8, 10-12, 11-4) से हराया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























