एशेज सीरीज: स्मिथ ने डाइव लगाते हुए पकड़ा शानदार कैच, वीडियो वायरल
Ashes Series: तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 382 रन की बढ़त बना ली है.

Ashes Series: एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं. स्मिथ सीरीज में अब तक 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसके साथ ही पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन स्मिथ ने वोक्स का शानदार कैच पकड़ा. स्पिल में खड़े हुए स्मिथ ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से सीरीज का सबसे बेहतरीन कैच पकड़ा है.
स्मिथ के इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है. शानदार कैच पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेन ने कहा कि स्मिथ किसी ना किसी तरह से मैच में बने ही रहते हैं फिर चाहे बात बैटिंग की हो या फील्डिंग की.
Great catches from the Aussies tbf Scorecard/Videos: https://t.co/L5LXhA6aUm#Ashes pic.twitter.com/tT9Lc2pnBt
— England Cricket (@englandcricket) September 14, 2019
हालांकि स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद इस मैच में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में दिख रहा है. इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 382 रन की बढ़त बना ली है और उसके हाथ में दो विकेट बाकी है. ऑस्ट्रेलिया को अब यह टेस्ट जीतने के लिए इतिहास रचना होगा.
ENG vs AUS: मजबूत स्थिति में मेजबान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया पर 382 रन की बढ़त बनाई
अगर इंग्लैंड इस टेस्ट को जीतने में कामयाब होता है तो वह इस सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवा देगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले और चौथे टेस्ट में जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. इंग्लैंड सीरीज का तीसरा टेस्ट जीतने में कामयाब हुआ था. चूंकि 2017 में एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की थी इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्रॉ होने की स्थिति में भी एशेज अपने पास रखेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























