By: ABP Live | Updated at : 08 Jun 2022 09:10 AM (IST)
पूजा हेगड़े ( Image Source : Twitter )
Pooja Hegde Jan Gana Mana: फिल्म 'राधे श्याम' में अपने एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना चुकी पूजा हेगड़े अब फिल्म ‘जन गण मन’ (Jan Gana Mana) को लेकर चर्चा में हैं. खबर है कि इस फिल्म में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी नजर आ सकती हैं. अब इस फिल्म और हेगड़े से जुड़ी एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है.
फिल्म राधे श्याम, बीस्ट और चिरंजीवी-राम चरण फिल्म आचार्य में नजर आ चुकी पूजा हेगड़े ने फिल्म ‘जन गण मन’ के लिए मोटी फीस ली है. खबरों के मुताबिक, पूजा हेगड़े ने कुल 5 करोड़ की फीस वसूली है जिसमें से 4 करोड़ रुपये उनकी फीस है और बाकी 1 करोड़ रुपये उनके स्टाफ को दिए जाएंगे.
इसके साथ आप यह भी जान लें कि जन गण मन में पूजा हेगड़े एक्शन करती हुई दिखेंगी. फिल्म ‘जन गण मन ’एक पैन इंडिया फिल्म होगी जो हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की माने तो, हेगड़े ने फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दी है. हालांकि, एक्ट्रेस ने अब तक इस मामले में किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.
खबरों के मुताबिक, पुरी जगन्नाथ सेट पर ‘जन गण मन’ (Film Jan Gana Mana Shooting) लाने के लिए तैयार हो रहे हैं, क्योंकि फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन चरण में है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म में विजय देवरकोंडा आर्मी ऑफिसर (Vijay Devarakonda Role in Jan Gana Mana) के रोल में नजर आएंगे और इस फिल्म में उनका किरदार बेहद ही दमदार होगा.
ये भी पढ़ें
कौन हैं ऑस्कर विजेता एम एम किरावनी? जो रिपब्लिक डे 2026 परेड के लिए म्यूजिक करेंगे कंपोज
6 साल की उम्र में दी थी पहली परफॉर्मेंस, इंस्पायरिंग हैं डॉ एल सुब्रमण्यम की डॉक्टर से वायलिनिस्ट बनने की कहानी
'यह असहनीय वेदना...' अनिल अग्रवाल के बेटे के निधन पर छलका मनोज मुंतशिर का दर्द
संघर्ष की आग में तपकर सोना बने टायरीज गिब्सन, अपनी मधुर आवाज और दमदार अदाकारी से मचाई धूम
Dhruv Rathee Networth: 'धुरंधर' की धज्जियां उड़ाने वाले ध्रुव राठी कौन हैं? कितना कमाते हैं? जानें यू-ट्यूबर की नेटवर्थ
मालेगांव: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने AIMIM से मांगा समर्थन, मिला ये जवाब
'मुझे नोबेल नहीं मिला, अब मुझे ग्रीनलैंड चाहिए', डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्वे के PM को लिखी धमकी भरी चिट्ठी
ICC ने अगर बांग्लादेश को कर दिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, तो किस टीम को मिलेगी सरप्राइज एंट्री
गोविंदा ने भांजे कृष्णा अभिषेक को लेकर किया खुलासा, पत्नी सुनीता से बोले- मुझे सफोकेट मत करो