क्या राहुल ने विदेश में माइक पर बयान देकर किया देश का अपमान? क्यों माफी पर तुली BJP | Samwaad
Episode Description
आप सुन रहे हैं संवाद राजेश कुमार के साथ एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर . एबीपी लाइव पॉडकास्ट में आज हमारे साथ हैं दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर राजीव सचान. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए बयानों पर देश की राजनीति गरमा गई है. राहुल ने संसद में विपक्षी सदस्यों के माइक बंद करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि जब वे बोलते हैं तो संसद में उनका माइक बंद कर दिया जाता है. राहुल के इस बयान पर संसद में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. बीजेपी राहुल के इस बयान पर माफी की मांग कर रही है. सवाल उठ रहा है कि राहुल ने इस तरह का बयान देकर क्या संसद का अपमान किया? आइये सुनते हैं राजीव सचान से पूरी चर्चा.























