'मणिपुर की घटना देश के इतिहास पर धब्बा, हालात बेकाबू, लगे राष्ट्रपति शासन' | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश संवाद पर हमारे साथ सोशल एक्टिविस्ट योगिता भयाना हैं. मणिपुर में 2 महिलाओं का जिस तरह का वीडियो सामने आया है, उसने देश को शर्मसार करके रख दिया. हालांकि, इस केस में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. लेकिन, इस घटना के बाद जहां विपक्षी दलों ने सरकार पर सवाल खड़े किए और केन्द्र सरकार से जवाब मांगा है तो दूसरी ओर पीएम ने कहा कि माताओं और बहनों की रक्षा के लिए कदम उठाएंगे. जबकि राज्य के सीएम एन. बिरेन सिंह ने कहा कि उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की. सवाल उठता है कि ऐसे कोई किसी के साथ दरिंदगी की हद तक कैसे गुजर जाता है और इस घटना का असल कसूरवार कौन है? आइये एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर पूरी चर्चा राजेश कुमार के साथ सुनते हैं.























