IPC, CrPC और एविडेंस एक्ट में बदलाव करने की आखिर क्यों पड़ी जरुरत? | Samwaad
Episode Description
नमस्कार आप सुन रहे हैं संवाद सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर । आज संवाद में हमारे साथ मौजूद हैं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वाइस प्रसिडेंट और सीनियर एडवोकेट प्रदीप राय जी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्टर में बदलाव किया जाएगा. इसके साथ ही, आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के साथ फॉरेंसिक समेत अन्य साक्ष्यों की उपलब्धता को मजबूत बनाया जाएगा। आज संवाद में हम इस पुरे मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वाइस प्रसिडेंट और सीनियर एडवोकेट प्रदीप राय जी से बात करेंगे। आइये जानते हैं इस पुरे मुद्दे पर क्या कहना हैं प्रदीप राय जी का, राजेश कुमार के साथ ABP Live Podcast पर।
ऐसी और खबरों के लिए सुनते रहे संवाद सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।























