लेफ्ट और राइट Tinder पे समझ आता है Overtake करते वक़्त नहीं ? | Open Letter
Episode Description
Dear Heavy Drivers,
Worst Drivers की लिस्ट में 50 देशों में से हमारे भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों से चौथे नंबर पर लिखा है। क्यों ? क्यूंकि भारत में किसी का दिन शायद ही ऐसा बीत ता होगा जिस दिन आप बिना अपशब्द बोले ड्राइविंग करते हो। ये भारत है जहाँ युवा बाइक लहराने के लिए खरीदते हैं, हेलमेट डिक्की में छुपाकर रखने के लिए खरीदते हैं। ये भारत है जहाँ लेफ्ट और राइट टिंडर पे ही समझ आता है ओवरटेक करते वक़्त रोड पे नहीं , India's Got Talent में दिखाए जाने वाले हर स्टंट को आप भारत की आम सड़कों पे देख सकते हैं। टैक्सेबल इनकम है हमारे अब्बा की, रोड को अपना समझ के ट्रैफिक जैम करते हैं रॉंग साइड से आके। हमें पैदा होने से कोई न रोक पाया , fail होने से कोई ना रोक पाया तो ये रेड लाइट क्या रोकेगी ?सुनिए पूरा open Letter मानसी के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर

























