एक्सप्लोरर
UP Election Result 2022: योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के लिये यूपी चुनाव में जीत के मायने क्या हैं? जानिए एक क्लिक में
एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी फिर से यूपी में बना सकती है सरकार
1/6

UP Exit Poll: यूपी चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आज वोटों की गिनती के बाद चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. इसी के साथ ये साफ हो जाएगा कि इस बार जनता ने किस पार्टी को सत्ता सौंपी है. वहीं उससे पहले तमाम न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. इन चैनलों के एग्जिट पोल (Exit Poll) में यूपी में एक बार फिर बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. बहरहाल एग्जिट पोल के नतीजों से बीजेपी की बांछे खिली हुई हुई है तो वहीं इस जीत के पीछे कई मायने भी छिपे हुए हैं. चलिए यहां जानते हैं आखिर बीजेपी के लिए यूपी चुनाव में जीत के असल मायने क्या हैं.
2/6

दरअसल यूपी में अगर फिर से कमल खिलता है तो इस जीत का सीधा असर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा. इतना ही नहीं अगर बीजेपी ने यूपी का किला फतह कर लिया तो योगी महाराज का राष्ट्रीय कद भी और ऊंचा हो जाएगा.
3/6

यूपी में अगर बीजेपी की सरकार बन जाती है तो ऐसे में भाजपा को योगी के रूप में ताकवर चेहरा मिल जाएगा.
4/6

बहरहाल अगर एबीपी के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो यूपी में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी की 403 सीटों में से बीजेपी 228 से 244 सीटे जीत सकती है. वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 132 से 148 सीटें, बीएसपी 13 से 21 सीटें, कांग्रेस 4 से 8 सीटें और अन्य के 2 से 6 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है.
5/6

इतना ही नहीं यूपी में बीजेपी को जीत मिलती है तो 2024 के चुनाव में महागठबंधन को झटका पहुंचेगा. साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में भी भाजपा का दबदबा रहेगा.
6/6

2021 में पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली थी. ऐसे में अगर यूपी में बीजेपी विजय पताका फहराती है तो इससे बीजेपी की हार का ग्राफ भी सुधर जाएगा
Published at : 10 Mar 2022 07:50 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट






















