PM Modi In Haryana: 'मैंने कई सालों तक यहां की रोटी खाई है' | BJP | Lokshabha Elections,अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मोदी ने 10 साल तक हरियाणा की तरह सरकार भी धाकड़ चलाई है...आज मैं आपसे अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं...चार चरण के मतदान में INDI गठबंधन के सभी दल चारों खाने चित हो चुके हैं।'अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मोदी ने 10 साल तक हरियाणा की तरह सरकार भी धाकड़ चलाई है...आज मैं आपसे अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं...चार चरण के मतदान में INDI गठबंधन के सभी दल चारों खाने चित हो चुके हैं।'