आप सभी जानते हैं भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है

ये 240, 928 नर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है

यूपी भारत का सबसे अधिक जिलों वाला राज्य है

यूपी में हर शहर को उनके उपनाम से जाना जाता है

हर शहर की अपनी अलग पहचान है

ऐसे ही उत्तर प्रदेश का एक जिला दालों के लिए भी जाना जाता है

इस जिले की पहचान ही दाल की वजह से होती है

बात हैरान करने वाली है लेकिन सच है

इस जिले में पांच प्रकार की दालों का कल्टीवेशन होता है

यहां से दालों को असम, पश्चिम बंगाल समेत कई अन्य राज्यों में भेजा जाता है

हम जिस शहर की बात कर रहे हैं वो है बलरामपुर शहर