आप सभी इत्र के बारे में तो जरूर जानते होंगे

शादी से लेकर हर पूजा-पाठ में इसका उपयोग किया जाता है

आज कल ड्यू और परफ्यूम ज्यादा चलने लगे हैं

लेकिन, इसके अलावा लोगों की ज्यादा पसंद इत्र ही है

आपने भी इत्र का इस्तेमाल जरूर किया होगा

ऐसे में क्या आप जानते हैं यूपी के किस शहर को कहते हैं इत्र की नगरी

शायद ही आप लोग इसके बारे में जानते होंगे, आज जान लीजिए

बता दें, उत्तर प्रदेश के किन्नौज शहर में काफी ज्यादा इत्र का कारोबार होता है

कन्नौज से भारत के अलग-अलग राज्यों के अलावा इसका लेन-देन विदेशों तक किया जाता है

यही कारण है उत्तर प्रदेश का कन्नौज शहर इत्र नगरी कहलाता है.