एक्सप्लोरर
Lumpy Virus: भरतपुर संभाग में कहर बरपा रहा लंपी वायरस, 600 गौवंश की मौत, 21799 पशु अब तक हुए संक्रमित
भरतपुर संभाग के करौली और धौलपुर में भी लंपी वायरस बढ़ रहा है. करौली में अब तक 3023 गौवंश लंपी वायरस से संक्रमित मिला है.
(भरतपुर संभाग में लंपी वायरस का कहर जारी)
1/6

राजस्थान के भरतपुर संभाग में लंपी वायरस कहर बरपा रहा है. संभाग के भरतपुर और सवाई माधोपुर जिले में लंपी वायरस का कहर ज्यादा है. सवाई माधोपुर जिले में अब तक 10401 के लगभग गोवंश लंपी वायरस से संक्रमित हुआ है तो वही 279 गौवंश की मौत भी हुई है. अगर बात करें डॉक्टरों के इलाज की तो 2978 गौवंश ठीक भी हुआ है . भरतपुर जिले में भी अब तक 7089 गोवंश लंपी वायरस से ग्रसित मिला है और डॉक्टरों के इलाज से अब तक 1432 गोवंश को ठीक किया जा चुका है तो वहीं लगभग 256 गौवंश की मौत भी हुई है.
2/6

भरतपुर संभाग के करौली और धौलपुर में भी लंपी वायरस बढ़ रहा है. करौली में अब तक 3023 गौवंश लंपी वायरस से संक्रमित मिला है, जिनमें से 1045 गउवांह इलाज से सही हो गया है तो वहीं 53 गौवंश की मौत हुई है. इसी तरह धौलपुर जिले में अब तक 1286 गौवंश लंपी से संक्रमित मिला है, जिनमें से 73 गौवंश इलाज से सही हुए है और अगर बात करे लंपी से मरने वाले गौवंश की तो धौलपुर में अब तक 17 गौवंश की मौत हुई है. संभाग में लंपी के कहर को देखते हुए पशुपालन विभाग रात दिन मेहनत कर रहा है. राज्य में फैलते लंपी स्किन डिजीज संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन एवं जिला पशुपालन विभाग द्वारा गौवंश पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है.
Published at : 16 Sep 2022 03:21 PM (IST)
और देखें























