राजस्थान वैसे तो अपने किलें महलों के लिए काफी प्रसिद्ध है

लेकिन क्या आपको पता है यहां एक गांव हैं जिसमें शाही श्मशान घाट बना है

बीकानेर से 15 से 20 किलोमीटर गांव में शमशान घाट में राज परिवार के किसी भी सदस्य के निधन होने के बाद उसको यहीं लाया जाता है

जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार भी यहीं किया जाता है

ज्यादातर आपने हमेशा यही सुना होगा किसी के निधन होने पर श्मशान घाट जाया जाता है

लेकिन यहां का ये श्मशान घाट काफी अलग है यहां हर साल हजारों सैलानी आते हैं

ये इसलिए अलग है क्योंकि यहां पर राज परिवार के सदस्यों के अंतिम संस्कार के बाद उसी जगह उनकी छतरी बनाई जाती है

इसका इतिहास 500 साल पुराना बताया जाता है

इस श्मशान में बनी राजाओं की छतरियां देखने में मनमोहक लगते हैं

इन छतरियों को बनाने के लिए विदेशों से लाल बलुआ पत्थर भी मंगवाया गया है.

Thanks for Reading. UP NEXT

राजस्थान के इन बड़े नेताओं ने की वोटिंग

View next story