एक्सप्लोरर
गुरुग्राम के बिलासपुर रोड पर पानी में कुर्सी डालकर बैठे दुकानदार, प्रशासन पर लगाया ये आरोप
Gurugram News: गुरुग्राम के दुकानदारों ने बारिश के पानी से भरे बिलासपुर तावडू रोड पर पानी में कुर्सी रखकर जाम लगा दिया. दुकानदारों ने प्रशासन से समस्या का समाधान करने का आग्रह किया.
Haryana News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में आज दुकानदारों ने सड़क पर भर पानी में कुर्सी डालकर रोड को जाम कर दिया. बिलासपुर तावडू रोड पर बरसाती पानी भर जाने से परेशान होकर दुकानदारों ने पानी में ही कुर्सी डाकर बैठ रोड को जाम कर दिया.
1/7

बिलासपुर - तावडू रोड पर हर बार बारिश में पानी भर जाता है. जिसकी वजह से लोगों का पैदल निकालना भी मुश्किल हो जाता है. दुकानदारों का कहना है कई बार प्रशासन को इसके समाधान करने के बारे में बताया है लेकिन प्रशासन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कई सालों से यहां के दुकानदार बरसाती पानी की समस्या से परेशान हैं. हल्की बारिश्न में भी रोड पानी से लबालब भर जाता है. पानी की कोई निकासी न होने की वजह से यहां पानी भर जाता है. लेकिन प्रशासन इसके समाधान के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रहा है. इसी समस्या से परेशान होकर आज स्थानीय दुकानदारों ने पानी में कुर्सी डालकर रोड को जाम कर दिया.
2/7

स्थानीय दुकानदारों का कहना है अगर इस बार भी प्रशासन ने इस जलभराव के समाधान के लिए कोई कड़ा कदम नहीं उठाया तो स्थानीय लोग एकत्रित होकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे. क्योंकि प्रशासन लोगों के बारे में नहीं सोचेगा तो लोग आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा. लोगों द्वारा रोड जाम करने की सूचना मिलने के बाद माइनर के एसडीएम दर्शन सिंह भी मौके पर पहुंच गए. एडीएम ने मौके पर जाम लगाकर बैठे स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर काफी देर में जाम को खुलवाया.
Published at : 26 Jul 2024 09:12 PM (IST)
और देखें
























