एक्सप्लोरर
In Pics: रायपुर में सुरेंद्र बैरागी मंदिरों के नारियल खोल से बन रहें चाय के कप, देखें खास तस्वीरें
नारियल के खोल से बना चाय का कप
1/6

रायपुर के समाजसेवी सुरेंद्र बैरागी नारियल के खोल से चाय का कप बना रहे हैं. सुरेंद्र बैरागी की इस पहल की रायपुर शहर में जमकर चर्चा हो रही है. सुरेंद्र ने कुछ दिन पहले ही नारियल खोल से कफ, चम्मच, चाय रखने का जग बना रहे है. उन्होंने बताया की प्लास्टिक के खिलाफ पिछले 8 साल से लड़ाई लड़ रहे है. प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए हम अपना योगदान दे रहे है.
2/6

सुरेंद्र बैरागी ने कहा कि घर में खाली समय में नारियल खोल से कई तरह के सामग्री बनाई जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा चाय का कफ और एक बड़ा जग बनाया जा रहा है. इसमें गरम चाय रखा जा सकता है. इसके अलावा पीने का पानी भी रखा जा सकता है.
Published at : 30 Jun 2022 10:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड






















