एक्सप्लोरर
हनुमान से लेकर मेघनाद तक रामानंद सागर की Ramayan के ये कलाकार ले चुके हैं दुनिया से विदा
Ramanand Sagar Ramayan Actors No More Today: रामानंद सागर की रामायण के कलाकार एक से बढ़कर एक धुरंदर हैं. लेकिन इस शो के बहुत से कलाकार अब इस दुनिया में नहीं रहे..
रामानंद सागर की रामायण के कलाकार जो अब नहीं रहे
1/6

शो में हनुमान जी का किरदार निभाते थे दारा सिंह. लेकिन 12 जुलाई 2012 को दारा सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
2/6

शो में रावण के किरदार में अरविंद त्रिवेदी खूब जचें थे. इस शो में उनका अलग ही ऑरा था. एक्टर ने साल 2021 6 अक्तटूबर को देह त्याग दी थी. हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई थी.
3/6

विजय अरोड़ा शो में मेघनाद का किरदार प्ले करते थे. पेट में कैंसर की वजह से 2 फरवरी 2007 के दिन विजय अरोड़ा का निधन हो गया था.
4/6

संजय जोग रामानंद सागर की रामायण में भरत का किरदार निभाते थे. 27 नवंबर 1995 में संजय जोग की मौत हो गई थी.
5/6

रामायण में 'कुंभकर्ण' का किरदार नलिन दावे निभाते थे. रामायण खत्म होने के दो साल बाद ही उनकी मौत हो गई थी. 50 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया से विदा ले ली थी.
6/6

मूलराज राजदा रामायण में सीता माता के पिता जनक की भूमिका निभाते थे. 23 सितंबर 2012 को उन्होंने दुनिया से विदा ली.
Published at : 28 Jun 2023 07:32 PM (IST)
और देखें























