सारा खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

बहुत कम लोग जानते हैं कि सारा अली खान की 2 महीने में ही अली मर्चेंट से शादी क्यों टूट गई थी

दरअसल सारा और अली को बिग बॉस के दौरान प्यार हुआ था और रियलिटी शो के दौरान ही दोनों ने शादी की थी

सारा खान ने सपना बाबुल का, विदाई और कवच सीरियल्स में लीड रोल करके अपनी पहचान बनाई

2007 में सारा मिस भोपाल भी रहा चुकी हैं, उन्हें विदाई सीरियल से घर-घर में पहचान मिल गई

जिसके बाद उन्होंने बिग बॉस-4 में पार्टीसिपेट किया, इसी शो में सारा को अली मर्चेंट से प्यार हो गया

बिग बॉस में दोनों का प्यार खूब परवान चढ़ा, दोनों ने बिग बॉस के घर में ही शादी भी कर ली

जब बिग बॉस के घर से बाहर निकले तो दोनों में अनबन होने लगी और ये अनबन इतनी ज्यादा बढ़ गई कि ये रिश्ता तलाक तक पहुंच गया

शादी के महज 2 महीने बाद ही सारा खान और अली मर्चेंट एक-दूसरे से अलग हो गए, इस तलाक के 6 साल बाद अली ने दूसरी शादी कर ली थी

हालांकि उनका ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला और दूसरी शादी में भी उनका तलाक हो गया