दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम प्रोफेशनल हैें लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते

दीपिका और शोएब की शादी को 6 साल हो चुके हैं, इस कपल का एक बेटा भी है

अब हाल ही में फैजल शेख के चैट शो में शोएब ने कई खुलासे किए हैं

शोएब ने बताया कि दीपिका के मम्मी-पापा अब अलग हो चुके हैं

साथ ही शोेब ने ये भी कहा कि चार परिवारों की जिम्मेदारी उनके कंधे पर है

शोएब के अनुसार दीपिका की मम्मी, दीपिका के पापा, दीपिका और रूहान के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारी

शोेएब के अनुसार ये सब मैनेज करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता

उन्होंने कहा कि जब दीपिका की मम्मी घर आती हैं, तब उनके पापा नहीं आते

शोएब ने कहा कि खर्च वो किसी ना किसी तरह मैनेज कर लेते हैं

शोएब ने ये भी कहा कि अल्लाह ने उन्हें बहुत दिया है