सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का चौथा सीजन हाल में स्टार्ट हुआ है

ये सीरियल हमेशा से खबरों में बना रहता है

टीआरपी के मामले में ये दूसरे नंबर पर है

शो के सारे स्टार-कास्ट इस सफलता से काफी खुश है

लेकिन लीड रोल में नजर आने वाले रोहित पुरोहित खुश नहीं है

शो में रोहित, अरमान पौद्दार का किरदार निभाते हैं

रोहित अपने शो 'ये रिश्ता क्या कहला है' को टीआरपी में नंबर वन पर देखना चाहते हैं

वो टीवी शो अनुपमा को पीछे करना चाहते हैं

रोहित ने एक इंटरव्यू में बताया कि पूरी टीम शो के इस सफलता से खुश है

और उम्मीद है कि जल्द ही हम नंबर 1 पर भी होंगे

बता दे कि टीवी शो अनुपमा टीआरपी में नंबर 1 पर है