एक्सप्लोरर
Katrina Kaif- Vicky Kaushal Wedding: इस कपल का है Tollywood से खास कनेक्शन, देखें पूरी लिस्ट
विक्की कौशल, कैटरीना कैफ
1/5

बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर #VicKat और #VicKatWedding जैसे हैशटैग चल रहे हैं. ये कपल सवाई माधोपुर के बरवाड़ा टाउन में सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी के बंधन में बंधेंगे. जबकि दोनों ने बॉलीवुड में सालों से नाम कमाया है, लेकिन क्या आपको पता है दोनों का टॉलीवुड से एक खास कनेक्शन है.
2/5

2003 में बूम के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत करने के ठीक बाद, कैटरीना ने 2004 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म मल्लिसवारी के लिए हां कहा था. फिल्म में उन्होंने मिर्जापुरम की टाइटैनिक राजकुमारी का किरदार निभाया था. फिल्म में वो भागती हुई नज़र आई थी क्योंकि परिवार का एक सदस्य उसे मारना चाहता था और संपत्ति को नियंत्रित करना चाहता था.
3/5

कैटरीना ने साल 2005 में अपनी आखिरी तेलुगु फिल्म में अभिनय किया था, जिसका नाम अल्लारी पिडुगु था. हालांकि उन्होंने बाद में एक मलयालम फिल्म में अभिनय किया, लेकिन उन्होंने फिर कभी तेलुगु में अभिनय नहीं किया.
4/5

बालकृष्ण की फिल्म अल्लरी पिदुगू में उन्होंने डबल रोल किया था. अपनी पहली फिल्म के विपरीत अल्लारी पिडुगु की कहानी उसके इर्द-गिर्द घूमती दिखाई दी थी. कैटरीना कैफ ने किसी भी इंडस्ट्री में काम करने कभी मना नहीं किया.
5/5

इसी के साथ एक दिलचस्प बात ये है कि विक्की कौशल ने 2011 में रिलीज़ हुई पवन कल्याण की फिल्म में एक खास कनेक्शन साझा किया था. इतना ही नहीं विक्की ने इसमें अभिनय नहीं किया था, लेकिन उनके पिता जाने-माने स्टंट को-ऑर्डिनेटर श्याम कौशल को एक्शन कोरियोग्राफ करने के लिए चुना गया था.
Published at : 08 Dec 2021 05:44 PM (IST)
और देखें























