बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार हैं ईशा गुप्ता

अदाकारा स्पेनिश एंटरप्रेन्योर मैनुअल कैंपस ग्वालर को डेट कर रही हैं

कपल 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब शादी करना चाहते हैं

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड, शादी और बच्चे को लेकर बात की

एक्ट्रेस ने खुलासा किया उन्होंने सालों पहले अपने एग्स फ्रीज करा लिए थे

ईशा ने बताया वो हमेशा से बच्चे चाहती थीं, डॉग्स और बच्चों के बिना वो अपनी जिंदगी नहीं जी सकतीं

मैनुअल संग रिश्ते पर उन्होंने कहा कि पहले से उनके बीच ये तय था चीजे सही रही तो दोनों शादी कर लेंगे

शादी के बाद कपल बच्चे के लिए आईवीएफ या सरोगेसी का सहारा लेंगे

ईशा का कहना है अगर वो एक्ट्रेस नहीं होती तो आज उनके 3 बच्चे होते, उनको हमेशा से बच्चे चाहिए थे

ईशा ने बताया मैनुअल बच्चे के लिए हर ऑप्शन के लिए तैयार है इसलिए उन्हें बच्चे की टेंशन नहीं है

इसके साथ ही अदाकारा का कहना है सही समय आने पर वो शादी भी करेंगी और मां भी बनेंगी