मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की दूसरी पत्नी हैं सोनी राजदान

शादी के बाद कपल 2 बेटियों के पेरेंट्स बने शाहीन और आलिया

एक इंटरव्यू के दौरान अदाकारा ने बताया उन्होंने दोनों बेटियों की परवरिश एक छोटे से फ्लैट में की

एक्ट्रेस सिंगल पैरेंट जैसा ही फील करती थीं, बीते दिनों को याद कर वो भावुक हो गईं

सोनी ने बताया महेश भट्ट काम में इतने डूबे थे कि एक दिन में तीन फिल्मों की शूटिंग करते थे

बड़ी बेटी शाहीन तीन हफ्तों की थी महेश भट्ट को काम के लिए जाना पड़ा, एक्ट्रेस ने अकेले बच्ची को संभाला

उस वक्त उनके पास उतने पैसे नहीं हुआ करते थे, वो अपने दोनों बेटियों के साथ 1 बेडरूम के फ्लैट में रहती थीं

पैसों की कमी थी लेकिन उन्होंने अपनी बेटियों की परवरिश में कोई कमी नहीं रखी

सोनी राजदान का कहना है आज आलिया इतनी काबिल है कि वो राहा को बेहतर से बेहतर जिंदगी दे सकती हैं

राहा के पास सब कुछ है जो बचपन में मम्मी आलिया के पास नहीं था