संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर हमेशा लाइम लाइट में बनी रहती हैं

शनाया ने भले ही अभी तक फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है

लेकिन 24 साल की ये हसीना बॉलीवुड में काफी पॉपुलर हैं

वैसे तो शनाया अपनी गर्ल गैंग अनन्या पांडे और सुहाना खान के साथ नजर आती हैं

लेकिन खबरे हैं कि वे सिंगल नहीं हैं

संजय की लाडली को लेकर चर्चा है कि वे कॉलेज फ्रेंड करण कोठारी को डेट कर रही हैं

हालांकि दोनों अभी तक अपने रिश्ते को लेकर चुप हैं

लेकिन अप्रैल 2024 में मालदीव की तस्वीरों ने इनका सारा भेद खोल दिया

दोनों मालदीव में साथ में छुट्टयां मना रहे थे दरअसल शनाया ने मालदीव वेकेशन की तस्वीरें-वीडियो शेयर की थीं

इनमें से एक में वह स्कूबा डाइविंग करती नजर आई

वहीं करण कोठारी ने भी इंस्टा स्टोरी शेयर की और वे भी पानी में डुबकी लगाते दिखे

इस दौरान उनके कई फोटोज का बैकग्राउंड सेम था जिसने ये राज खोल दिया