मनोज बाजपेयी फिल्म भैया जी को लेकर काफी चर्चा में हैं

हाल ही में सिद्धार्थ कानन संग इंटरव्यू में उन्होंने सुशांत सिंह को याद किया

सुशांत सिंह और मनोज ने साथ में सोनचिड़िया में काम किया था

उन्होंने बताया कि सुशांत ब्लाइंड आर्टिकल्स से काफी परेशान रहते थे

और मनोज अक्सर उन्हें कहते थे कि इनके बारे में ज्यादा न सोचो

सुशांत की मौत के 10 दिन पहले भी मनोज की उनसे बात हुई थी

उन्होंने बताया कि सुशांत ने फिर उनसे ब्लाइंड आर्टिकल्स के बारे में बात की

जहां उन्होंने कहा कि इनसे निपटने का तरीका अलग होता है

उन्होंने ये भी कहा कि सुशांत उनके हाथों का मटन खाना चाहते थे

मनोज ने ये भी कहा कि सुशांत का टाइम आना अभी बाकी था