दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज हिंदी सिनेमा के सबसे सफल कलाकारों में से एक हैं

जवानी के दिनों में कई महिला फॉलोवर्स अभिनेता की दीवानी हुआ करती थीं

आज एक्टर के पास नाम के साथ शोहरत भी है, हालांकि स्टारडम को पाने के लिए उन्होंने बहुत पापड़ बेले

हाल ही में एक्टर ने सारेगामापा में अपने अधूरे प्यार की दास्तान सुनाई

एक्टर ने बताया ऐसा हुआ था उनके साथ वो इश्क कर बैठे और पागल हो गए

फिर उस लड़की ने मिथुन का साथ छोड़ दिया और कई सालों बाद वो उन्हें प्लेन में मिली

सक्सेसफुल होने के बाद वो लड़की एक्टर को सफर में मिली और उनसे नजरे चुराने लगी

उन्हें देखकर उस लड़की ने गिल्ट में मुंह फेर लिया इसके बाद एक्टर ने अपनी एक्स को तसल्ली दी

मिथुन ने उससे समझाया बुरे दौर से गुजर रहे आदमी को उसने छोड़ कर अच्छा फैसला किया

उस लड़की ने रोते हुए कहा– मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था मैंने बहुत गलत किया

ये सुनकर मिथुन ने जवाब दिया अगर वो ऐसा नहीं करतीं तो शायद आज वो लीजेंड नहीं बन पाते

2022 के बाद एक्टर ज्यादातर बंगाली फिल्में ही कर रहे हैं आखरी बार वो काबुलीवाला में नजर आए थे

Thanks for Reading. UP NEXT

एग्स करा चुकी हैं फ्रीज, मां बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लेगी ये एक्ट्रेस

View next story