एक्सप्लोरर
Manoj Bajpayee से लेकर Pankaj Tripathi तक, वो कलाकार जो आज भी मिट्टी से जुड़े हैं
1/5

इरफान खान - एनएसडी से एक्टिंग की बारीकियां सीखने के बाद पहले छोटे पर्दे और फिर बड़े पर्दे पर छाए इरफान खान भी उन कलाकारों में से एक रहे जिनमे आखिरी सांस तक गांव जिंदा रहा. राजस्थान के टोंक के रहने वाले इरफान उसी स्टाइल में बात करते थे जिस अंदाज में लोग समझ सके. यही कारण था कि उन्हें बच्चे से लेकर बड़े तक सभी पसंद करते थे.
2/5

नवाजुद्दीन सिद्दीकी - यूपी के रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी भले ही मुंबई में रहते हैं. यहां उनके कई घर हैं लेकिन आज भी वो खुद को अधूरा ही महसूस करते हैं. उन्हें लगता है कि गांव से दूर होकर वो अधूरे हैं. और यही कारण है कि आज भी वो गांव के खेतों में हल चलाते दिख जाते हैं.
3/5

पंकज त्रिपाठी - अब इनके बारे में हम क्या कहें. गांव की मिट्टी की खूशबू इनकी एक्टिंग से भी आती है और इनकी बातों से भी. पंकज खुद कह चुके हैं कि गांव आज भी उनके भीतर जिंदा है और उनके ज्यादातर किरदार गांव के कुछ खास लोगों से प्रेरित होते हैं.
4/5

संजय मिश्रा- ये अभिनेता भी मिट्टी से जुड़े हुए हैं तभी फिल्मों में वो अपने किरदारों को जीवंत कर देते हैं. कई बेहतरीन फिल्मों में नज़र आ चुके संजय मिश्रा भी दमदार कलाकारों में गिने जाते हैं.
5/5

मनोज बाजपेयी - बिहार से आए इस कलाकार ने रंगमंच की दुनिया को हिलाकर रख दिया. सत्या, स्पेशल 26, शूल, अय्यारी, गैंग्स ऑफ वासेपुर और न जाने कितनी ही फिल्में जिनका नाम लेते लेते हम थक जाएंगे. लेकिन लिस्ट अधूरी ही रह जाएगी. ये इनकी बेहतरीन अदाकारी का ही कमाल था कि ये पद्मश्री से लेकर नेशनल फिल्म अवॉर्ड तक से नवाज़े जा चुके हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























