सोशल मीडिया पर मनीषा रानी की एक वीडियो वायरल हो रही है

इस वीडियो को मनीषा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है

जिसको लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं

इस वीडियो में वे हीरामंडी सीरीज के एक गाने चौधवी शब पर डांस करती दिखाई दे रही हैं

इस दौरान मनीषा ने हीरामंडी की एक्ट्रेसेस जैसा गेटअप भी लिया है

जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं

मनीषा ने हैवी लहंगा चोली पहनी हुई है

लहंगे के साथ मनीषा ने हैवी ज्वैलरी सेट और साइड मांग टीका पहना हुआ है

हीरामंडी की हसीनाओं जैसा गेटअप लेकर मनीषा शानदार डांस करती नजर आई हैं

जहां डांस के साथ मनीषा के एक्सप्रेशन कमाल के थे

फैंस उनके इस जबरदस्त डांस को देख मनीषा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं