मई के महीने में नेटफ्लिक्स पर कई बढ़िया फिल्मों और वेब सीरीज का आगाज हुआ

लेकिन कई फिल्में–सीरीज नेटफ्लिक्स से हटा दी गई और कई का नंबर आने वाला है

थ्रिलर ड्रामा इलीगल वुमेन ने 11 मई को नेटफ्लिक्स को अलविदा कह दिया

थ्रिलर फिल्म अनकट जेम्स 9 मई को ओटीटी से रिमूव हो गई

मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर को 14 मई को रिमूव कर दिया गया

सीरीज आई हेयर यू 16 मई को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म से हट गई

मार्शल आर्ट्स सीरीज ह्वारंग 17 मई को हटा दी जाएगी

रियल लाइफ इंसीडेंट पर बेस्ड आसमा 21 मई को इस ओटीटी से हट जाएगी

कोरियन फैमिली फिल्म मिनारी 23 मई को नेटफ्लिक्स से विदा लेगी

डिजास्टर सर्वाइवल फिल्म 2012 नेटफ्लिक्स से 31 मई को हटा दी जाएगी