सिंगर अब्दु रोजिक जल्द ही शादी करने वाले हैं

वे इन दिनों अपनी मंगेतर के प्यार में डूबे हुए हैं

अब्दु अपनी शादी की शॉपिंग में भी जुट गए हैं

हाल ही में वे ज्वैलरी खरीदते नजर आए जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया

वीडियो पोस्ट कर अब्दु ने रिंग दिखाते हुए लिखा

कुछ स्पेशल जड़ा हुआ है, क्या आपको दिखा ये क्या कहता है

दरअसल इस रिंग में अब्दु और उनकी लेडी लव अमीरा का नाम जड़ा हुआ था

सिंगर इसे दिखाते हुए ब्लश करते नजर आए

वहीं अब्दु ने स्माइल करते हुए कहा

क्या आपको दिख रहा है इस पर लिखा है अब्दु लव्स अमीरा