एक्सप्लोरर
GoodBye 2021: Aamir Khan-Kiran Rao से लेकर Honey Singh-Shalini Talwar तक, सालों तक साथ निभाने के बावजूद 2021 में इन सितारों का हुआ तलाक
आमिर खान, किरण राव, हनी सिंह, शालिनी तलवार
1/6

Bollywood Celebrity Divorce in 2021: बॉलीवुड में इस साल कई सेलेब्स की शादियां देखने को मिलीं लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी रहे जो अपने रिश्ते टूटने की वजह से सुर्खियों में रहे. इस लिस्ट में आमिर खान-किरण राव (Aamir Khan-Kiran Rao), हनी सिंह-शालिनी तलवार (Honey Singh-Shalini Talwar), सामंथा रुथ प्रभु-नागा चैतन्य (Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya), नुसरत जहां-निखिल जैन (Nusrat Jahan-Nikhil Jain) समेत कई सेलेब्स शामिल हैं.
2/6

आमिर खान (Aamir Khan) ने जुलाई, 2021 में किरण राव (Kiran Rao) से अपनी शादी टूटने की घोषणा करके सबको चौंका दिया था. दोनों की शादी 15 साल टिकी. शादी टूटने के बाद आमिर-किरण अपने बेटे आजाद राव की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं.
3/6

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा (Samantha) भी इस साल एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से अपनी शादी टूटने के चलते सुर्खियों में रहीं. दोनों ने शादी के चार साल बाद आपसी सहमति से सेपरेशन अनाउंस कर दिया.
4/6

बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) भी निखिल जैन से अपनी पहली शादी टूटने की वजह से चर्चा में रहीं. नुसरत ने निखिल पर पैसों के गबन और धोखाधड़ी के आरोप लगाए और कह दिया कि उनकी शादी मान्य नहीं है क्योंकि ये तुर्की में हुई थी और इंडिया में इसे कभी रजिस्टर ही नहीं करवाया गया. दोनों की शादी दो साल टिकी.
5/6

इस साल चर्चित रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) भी अपनी शादी टूटने के चलते सुर्खियों में रहे. शालिनी ने हनी पर मारपीट, घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया और उनसे अलग हो गईं. दोनों ने 2011 में शादी की थी.
6/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने भी इस साल पति साहिल सहगल से तलाक ले लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की पुष्टि की थी.
Published at : 23 Dec 2021 12:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























