प्रणाली राठौड़ ने बेहद कम उम्र में मां का रोल निभाया

करिश्मा सावंत भी मां का किरदार अदा करती दिखाई दी

गुम है किसी के प्यार में की सई यानी आयशा सिंह दो बच्चों की मां का रोल अदा कर चुकी हैं

रीम शेख की उम्र अभी महज 21 वर्ष है. तुझसे है राब्ता शो में रीम शेख ने मां का किरदार अदा किया था

तेजस्वी प्रकाश ने कम उम्र में न केवल मम्मी की भूमिका अदा की बल्कि सासू मां भी बनीं

सुंबुल तौकीर खान की उम्र 20 वर्ष है

उन्होंने सीरियल इमली में मम्मी की भूमिका अदा की है

शिवांगी जोशी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में मां का रोल अदा किया था

ईशा मालवीय ने उडारियां में मम्मी की भूमिका अदा की हैं

निधी शाह ने अनुपमा में मम्मी का किरदार अदा किया है

Thanks for Reading. UP NEXT

पंचायत के सचिव जी हैं महंगी गाड़ियों के शौकीन

View next story