ट्विंकल खन्ना अक्सर अपने ब्लॉग्स के जरिए कुछ ना कुछ शेयर करती हैं

ट्विंकल ने अपने हालिया आर्टिकल में लिखा कि कैसे मां बनने के बाद वो अपना वजूद ही खो बैठी थीं

उन्हें पति अक्षय कुमार ने एक गाय से कम्पेयर कर दिया था

उस दौरान वो अपने बेटे आरव को फीड करा रही थीं

ट्विंकल ने आगे लिखा- हमें ब्रेस्ट फीड जरूर कराना चाहिए

लेकिन इनका शेप नहीं बिगाड़ना चाहिए

मां का फर्ज जरूर निभाना चाहिए

एक मां होने के नाते हमें अपने बच्चों को पोषक तत्वों का सही मेल खिलाना चाहिए

ट्विंकल ने कहा कि हमें सारी जिम्मेदारी उनके साथ आर्मी अफसर बनकर नहीं

बल्कि एक जेंटल पेरेंटिंग के तहत करनी चाहिए