आर माधवन और सरिता बिरजे ने साल 1999 में शादी की थी

आर माधवन और सरिता की लव स्टोरी किसी फिल्म की लव स्टोरी से कम नहीं है

माधवन और सरिता बिरजे की मुलाकात कोल्हापुर के एक वर्कशॉप में हुई थी

मुंबई के के सी कॉलेज में माधवन बतौर पब्लिक स्पीकिंग टीचर काम कर रहे थे

सरिता बिरजे एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं

उन्होंने साल 1991 में महाराष्ट्र में पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट क्लास में हिस्सा लिया था और इंटरव्यू क्लियर कर लिया

इसके बाद सरिता ने माधवन को एक थैंक्यू डिनर पर इनवाइट किया

यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई

माधवन और सरिता में नजदीकियां बढ़ने लगी

उन्होंने 8 साल तक एक दूसरे को डेट किया था