संजय लीला भंसाली निर्मित वेब सीरीज हीरामंडी इन दिनों सुर्खियों में है

सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और संजीदा शेख तवायफों के किरदार में नजर आईं

इसके साथ ही अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा को भी तवायफ के किरदार में काफी पसंद किया गया

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि हीरामंडी के पहले भी तवायफों की जिंदगी पर अन्य हिंदी फिल्में बन चुकी हैं

1972 में पाकीजा में मीना कुमारी ने तवायफ साहिबजान उर्फ नर्गिस का रोल निभाया था

1981 में उमराव जान में लखनऊ की तवायफ उमराव का किरदार रेखा ने निभाया

2002 में माधुरी दीक्षित को ऑडियंस ने तवायफ चंद्रमुखी के किरदार में खूब पसंद किया था

1960 में मुघल ए आजम में मधुबाला ने तवायफ का किरदार निभाया था

संजय लीला भंसाली की गंगुबाई काठियावाड़ी में भी तवायफ के जीवन को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया

इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट ने भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स से ऑडियंस को इंप्रेस किया था

Thanks for Reading. UP NEXT

पंचायत के सचिव जी हैं महंगी गाड़ियों के शौकीन

View next story