एक्सप्लोरर
MS Dhoni Bike Collection: MS धोनी के पास हैं ये धाकड़ मोटरसाइकिलें, कीमतें जानकर हो जाएंगे हैरान
धोनी
1/5

MS Dhoni Bike Collection: सब जानते हैं कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को मोटरसाइकिलों से बहुत लगाव है. उनके पास एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिलें हैं. उनके गैराज में आपको सुपरस्पोर्ट्स बाइक्स से लेकर विंटेज और क्रूजर बाइक तक, सब मिल जाएंगी. उनके पास आज 100 से ज्यादा मोटरसाइकिलें हैं. तो चलिए उनकी कुछ खास मोटरसाइकिलों के बारे में जानते हैं. धोनी के पास Confederate Hellcat X132 है. इस मोटरसाइकिल को बेमिसाल और दुर्लभ कहा जा सकता है. इसका प्रॉडक्शन काफी सीमित है. धोनी ने इसे करीब 27 लाख रुपये में खरीदा था. मोटरसाइकिल में 2.2L V-Twin इंजन है, जो 130 hp पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
2/5

Kawasaki Ninja ZX-14R भी धोनी के गैराज में खड़ी है. उनके पास ब्लैक शेड की Ninja ZX-14R है, इसमें 1,441 cc, 4 सिलिंडर इंजन है, जो 200 hp पावर जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 300 km/h है. इसकी भारत में करीब 16.90 लाख रुपये कीमत है.
Published at : 22 Nov 2021 08:52 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























