By: एजेंसी | Updated at : 19 Aug 2018 10:40 AM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के लाइनपार क्षेत्र में गरीबी के कारण आए दिन होने वाले घरेलू विवाद में एक मां ने अपने तीन बच्चों संग कमरा बंद कर आग लगा ली. जब तक पड़ोसियों को हादसे का पता चला, तब तक महिला और उसके दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी. एक बच्चा अभी भी मौत से जूझ रहा है. पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक, लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी मजदूर पवन ओझा उर्फ बंटी अपनी पत्नी अनीता देवी (32) और तीन बच्चों बेटी रागिनी (8), बेटे अंशुल (6) और पांच वर्षीय साहिल के साथ रहता है. कहा जा रहा है कि परिवार की आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. शुक्रवार रात को भी दोनों में काफी विवाद हुआ. शनिवार सुबह पवन अपने काम पर चला गया.उसके जाने के बाद अनीता ने सभी बच्चों को अपने पास बुलाकर कमरे की सभी दरवाजे और खिड़की बंद कर दी. फिर अपने साथ तीनों बच्चों पर केरोसिन डालकर आग लगा दी.
घर बंद होने से उनकी आवाज लोगों तक नहीं पहुंच सकी. दोपहर बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने छत के रास्ते घर के अंदर जाकर देखा तो वहां की स्थिति देखकर सिहर उठे. अंदर अनीता, बेटे साहिल व बेटी रागिनी के शव पड़े हुए थे. वहीं बेटे अंशुल गंभीर रूप से झुलसा हुआ तड़प रहा था.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अंशुल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए पति को हिरासत में ले लिया है.
बस्ती में दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट, इलाके में तनाव
हिजाब विवाद को लेकर RJD हमलावर, अब्दुल बारी सिद्दीकी बोले- 'CM नीतीश कुमार को अब...'
दौसा: 'विभाग से कोई आए तो उसे पेड़ से बांध दो', बिजली चोरी को लेकर BJP विधायक का विवादित बयान
दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण के बीच और बिगड़ेंगे हालात? पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने किया आगाह
हिजाब विवाद: बीजेपी नेता CP सिंह का विवादित बयान, बोले- 'डॉ नुसरत का कनेक्शन दिल्ली बम ब्लास्ट से...'
अली अब्बास जफर की एक्शन फिल्म में अहान पांडे समेत होंगे 3 यंग लीड एक्टर्स, 'सैयारा' स्टार बोले- 'जल्द शूटिंग शुरू होगी'
US ने सीरिया में चलाया ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’, IS के 70 ठिकानों पर किया बड़ा हमला
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों नहीं चुने गए स्टैंडबाय या रिजर्व खिलाड़ी? BCCI सचिव ने दिया जवाब
ओमान में पीएम मोदी का वेलकम देखकर हिल गया मुस्लिम वर्ल्ड? पाक एक्सपर्ट चिढ़कर बोले- भारत को इतनी तवज्जो और पाकिस्तान...