News
News
टीवीabp shortsABP शॉर्ट्सवीडियो पॉडकास्ट
X

SP सिल्वर जुबली: अखिलेश ने साधा शिवपाल पर निशाना, 'हाथ में तलवार थमायी तो कैसे ना चलायें'

Share:

लखनऊ: शनिवार को समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा और एसपी के प्रदेश अध्यक्ष पर परोक्ष हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि 'कुछ लोग' उनकी सुनेंगे, लेकिन जब समाजवादी पार्टी का सब कुछ बिगड़ जाएगा. यहां राजधानी में एसपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान अखिलेश ने शिवपाल पर निशाना साधा. उन्होंने लोहिया की बातें दोहराते हुए कहा, "वह कहते थे कि लोग उनकी सुनेंगे, लेकिन उनके मरने के बाद."

Akhilesh Yadav

'कुछ लोग मेरी बात सुनेंगे, लेकिन पार्टी का सबकुछ बिगड़ जाने के बाद'

अखिलेश ने कहा, "हम इसमें थोड़ा संशोधन करना चाहते हैं. हम कहना चाहते हैं कि कुछ लोग मेरी बात सुनेंगे, लेकिन पार्टी का सबकुछ बिगड़ जाने के बाद." इस मौके पर अखिलेश नौजवानों के साथ खड़े दिखाई दिए. उन्होंने कहा, "हम उन लोगों का साथ कैसे छोड़ दें, जिन्होंने हमारे साथ आंदोलन में लाठियां खाई हैं. हम उनके लिए किसी भी परीक्षा से गुजरने के लिए तैयार हैं."

आदर्श गांव के अलावा PM ने नहीं किया और कहीं कोई काम

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने पहले भी परीक्षा दी है. सबने देखा है, आगे भी अगर कोई परीक्षा लेना चाहता है तो मैं तैयार हूं." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि उन्होंने बनारस से चुनाव लड़ा और प्रधानमंत्री बने. लेकिन उन्होंने आदर्श गांव के अलावा और कहीं कोई काम नहीं किया है.

अखिलेश ने कहा, "यूपी का विधानसभा चुनाव देश के भविष्य की दिशा तय करेगा और इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को किसी भी कीमत पर हराना है. बीजेपी पूरी तरह से माहौल खराब करने में जुटी है. हमने विकास के बहुत काम किए हैं. हमारा मुकाबला कोई नहीं कर सकता.

Shivpal Singh Yadav_Akhilesh Yadav

हाथ में तलवार थमायी तो उसे कैसे ना चलायें: अखिलेश यादव

मुख्यमंत्री के रूप में अपनी कैबिनेट से चाचा शिवपाल सिंह यादव सहित चार मंत्रियों को बर्खास्त कर चुके अखिलेश यादव ने आज कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि उनके हाथ में तलवार थमायी जाए और फिर कहा जाए कि वह उसे चलायें नहीं. अखिलेश ने कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति का नाम लेते हुए कहा, ‘‘प्रजापति को कहेंगे कि हमें (आप) तलवार दे देते हो भेंट में और उधर कहते हो कि मैं तलवार ना चलाउं. ऐसा कैसे हो सकता है.’’

समारोह के संयोजक गायत्री ने मंच पर बैठे सभी अतिथियों का तलवार देकर स्वागत किया था. गायत्री को अखिलेश एक बार अपनी कैबिनेट से बर्खास्त कर चुके हैं. अखिलेश ने इसी बहाने संभवत: यह समझाने की कोशिश की कि मुख्यमंत्री बनाया है तो वह अपने अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे.

भारत का भविष्य तय करेगा यूपी चुनाव

एसपी के भीतर मचे घमासान का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि लोगों को उनकी बात समझ आएगी लेकिन उनके मरने के बाद. ‘‘मैं इसी बात को दूसरे रूप में कहता हूं कि लोगों को समझ में आएगा लेकिन एसपी का नुकसान हो जाने के बाद.’’ उन्होंने कहा, कि उत्तर प्रदेश भारत का भविष्य है. आने वाले समय में जो चुनाव (विधानसभा) होने जा रहा है, वो भारत का भविष्य तय करेगा कि देश किस तरफ जाएगा.

akhilesh-580x395

अखिलेश ने कहा कि केन्द्र की सत्ता में बैठी बीजेपी ने लोगों में मतभेद पैदा किये हैं. बीजेपी के लोगों ने दूरियां पैदा की हैं. उनका सत्ता का रास्ता वहीं से निकलता है. उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को 70 से अधिक सांसद दिये लेकिन राज्य को आदर्श गांव योजना से ज्यादा कुछ नहीं मिला.

एक बार फिर यूपी में बनेगी SP की पूर्ण बहुमत की सरकार

अखिलेश ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ और नौजवान नेता सभी बीएसपी और बीजेपी के खिलाफ लडे हैं. उन्होंने साइकिल चलायी है और खून पसीना बहाया है. वह हर तरह की परीक्षा देने को तैयार हैं. हमारा लक्ष्य बीएसपी और बीजेपी की पराजय सुनिश्चित करना है. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश के 2017 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. ‘‘दुनिया में जितने भी लोग हैं, वो महसूस करते हैं समाजवादी विचारधारा ही हर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने का काम करती है.’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से एसपी के रजत जयंती वर्ष की शुरूआत हो रही है और प्रदेश में एसपी की सरकार है. हम चाहते हैं कि जब रजत जयंती समारोह संपन्न हों, तब भी एसपी की ही सरकार रहे. उन्होंने कहा कि एसपी 2017 में तो सरकार बनाएगी ही, 2019 में भी उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक फैसला होगा. यह कहकर अखिलेश ने भविष्य में जनता परिवार और समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार नहीं किया.

Published at : 05 Nov 2016 04:48 PM (IST) Tags: shivpal singh yadav 2017 UP election Akhilesh Yadav Samajwadi Party
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह भी पढ़ें

खेती में तकनीक और जेब में पैसा, पीएम किसान और उत्तर प्रदेश की कृषि पहलों से कैसे बदली खेती की तस्वीर?

खेती में तकनीक और जेब में पैसा, पीएम किसान और उत्तर प्रदेश की कृषि पहलों से कैसे बदली खेती की तस्वीर?

जल शक्ति से सशक्त बुंदेलखंड: बांधों और नहरों का बिछ रहा जाल, बनेगा यूपी का ग्रीन हब!

जल शक्ति से सशक्त बुंदेलखंड: बांधों और नहरों का बिछ रहा जाल, बनेगा यूपी का ग्रीन हब!

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे और BJP के बीच इस चुनाव में नहीं होगा गठबंधन! आज रात AB फॉर्म बांटेंगे दोनों दल

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे और BJP के बीच इस चुनाव में नहीं होगा गठबंधन! आज रात AB फॉर्म बांटेंगे दोनों दल

मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में होगा खिचड़ी मेला का भव्य आयोजन, CM योगी ने की तैयारियों की समीक्षा

मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में होगा खिचड़ी मेला का भव्य आयोजन, CM योगी ने की तैयारियों की समीक्षा

मुस्लिम दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रही थी युवती, हिंदू संगठनों ने कैफे में मचाया उत्पात

मुस्लिम दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रही थी युवती, हिंदू संगठनों ने कैफे में मचाया उत्पात

टॉप स्टोरीज

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक के बाद अब बहू साक्षी को भी मिलेगा पद? RLM नेता ने साफ कर दी तस्वीर

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक के बाद अब बहू साक्षी को भी मिलेगा पद? RLM नेता ने साफ कर दी तस्वीर

Tripura Youth Death In Dehradun: नस्लीय हमले में त्रिपुरा के युवक की मौत, 5 आरोपी गिरफ्तार; जांच रिपोर्ट में क्रूरता का खुलासा

Tripura Youth Death In Dehradun: नस्लीय हमले में त्रिपुरा के युवक की मौत, 5 आरोपी गिरफ्तार; जांच रिपोर्ट में क्रूरता का खुलासा

साल 2025 में एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में भारतीय स्टार खिलाड़ी भी शामिल

साल 2025 में एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में भारतीय स्टार खिलाड़ी भी शामिल

Happy New Year: 2026 में रिलीज होंगी ये 10 बड़ी फिल्में, लिस्ट में कई सुपरस्टार्स के नाम हैं शामिल

Happy New Year: 2026 में रिलीज होंगी ये 10 बड़ी फिल्में, लिस्ट में कई सुपरस्टार्स के नाम हैं शामिल