By: ABP News Bureau | Updated at : 05 Oct 2016 07:20 PM (IST)
लखनऊ: दिल्ली की रामलीला छोड़ कर पीएम नरेंद्र मोदी इस बार यूपी की राजधानी लखनऊ में रहेंगे. दशहरा के दिन वे ऐशबाग में रावण जलाएंगे. वैसे तो दिल्ली के रामलीला में प्रधानमंत्री के जाने की परम्परा रही है. मोदी को पिछले साल भी लखनऊ वालों ने बुलाया था. लेकिन वे नहीं आये. अब यूपी का मौसम चुनावी है. न्यौता मिलते ही मोदी तैयार हो गए.

तीर भले ही रावण पर चलेंगे लेकिन PM का निशाना तो कही और ही है!
11 अक्टूबर की शाम पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ आएंगे. ऐशबाग की रामलीला देखेंगे. फिर रावण दहन होगा. तीर भले ही रावण पर चलेंगे, लेकिन मोदी का निशाना तो कही और ही है. वो भी अर्जुन के चिड़ियां के आंख की तरह.
मोदी के लिए अब सबसे बड़ा एजेंडा है यूपी का विधानसभा चुनाव. हर हाल में वे यूीप में बीजेपी की सरकार देखना चाहते है. मोदी को पता है दिल्ली का रास्ता लखनऊ होकर जाता है. एक तीर से मोदी कई निशाने साधने की जुगत में है.
अभी नहीं तो फिर कभी नहीं
नरेंद्र मोदी जानते हैं कि अगर यूपी चुनाव में नैया पर लग गयी तो फिर दिल्ली का रास्ता आसान हो जाएगा. वैसे भी अब वे बनारसी बाबू हो गए है. वाराणसी के सांसद होने के नाते यूपी अब उनके लिए नाक का सवाल हो गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी जानते हैं कि अभी नहीं तो फिर कभी नहीं. तेरह सालों बाद बीजेपी यूपी में एक बड़ी ताकत बन कर उभरी है. मुलायम सिंह के घर में घमासान मचा है और मायावती की पार्टी में भगदड़. अब अगर यूपी में बीजेपी नहीं निकल पायी तो फिर भगवान ही मालिक है.

रावण दहन के बाद उपवास भी तोड़ेंगे PM मोदी
नवरात्रि में नरेंद्र मोदी उपवास करते है. वो भी दस दिनों तक. बीजेपी के एक बड़े नेता ने बताया "मोदी जी यहीं रावण दहन के बाद उपवास भी तोड़ेंगे." मोदी के दशहरे दौरे को बीजेपी ने चुनावी बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन इशारों ही इशारों में.
चुनावी माहौल में रावण दहन
आखिर प्रधान मंत्री मोदी को रावण वध में बुलाने की बात कहां से आयी. आइडिया तो दिनेश शर्मा का है. वे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है और लखनऊ के मेयर भी.
उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को कहा. और फिर बात मोदी तक पहुँच गयी. उन्हें लगा चुनावी माहौल में रावण जलने के बहाने और भी बहुत कुछ जलाये जा सकते है. बस झट से राजी हो गए.
बिहार: थावे दुर्गा मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, 24 घंटे की खुदाई के बाद मिलीं राम-सीता की बेशकीमती मूर्तियां
'दिल्ली के शिक्षकों को कभी नहीं दिया गया कुत्तों की गिनती का आदेश', रेखा गुप्ता सरकार ने किया खबर का खंडन
Punjab News: अमृतसर में बटाला रोड पर देर रात फायरिंग, दुकानदार ने बहादुरी से लूट की कोशिश की नाकाम
लखनऊ में 100 से ज्यादा भेड़ों की रहस्यमयी मौत, राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास फेंका खाना खाया था, CM ने दिए जांच के आदेश
महोबा: SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से ग्राम प्रधान का ही नाम गायब, 2300 ग्रामीणों के नाम भी कटे
BEST Bus Accident: कैसे हुआ भांडुप BEST बस हादसा? सामने आई चौंकाने वाली जानकारी | मुख्य बातें
'अगर नेतन्याहू नहीं होते तो इजरायल शायद नक्शे पर भी न होता', जानें क्यों इजरायली प्रधानमंत्री को लेकर ट्रंप ने कही ये बात
भारतीय महिला टीम की नजरें टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप पर, सांत्वना जीत हासिल करना चाहेगी श्रीलंका
Anupama Spoiler: राही की इज्जत लूटने से बचाएगा प्रेम, रजनी के इरादों को नहीं समझ पाएगी अनुपमा, आएगा महाट्विस्ट