News
News
टीवीabp shortsABP शॉर्ट्सवीडियो पॉडकास्ट
X

कौशाम्बी: डिग्री कोई भी नहीं, फिर भी खुद को कैंसर और लकवे का स्पेशलिस्ट बताता है यह झोलाछाप डॉक्टर

Share:

इलाहाबाद: झोला छाप डॉक्टरों के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन यूपी के कौशाम्बी में एक ऐसा फर्जी डॉक्टर है, जो खुद को लकवा यानी पैरालाइसिज और कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियों का स्पेशलिस्ट बताकर तमाम भोले-भाले गरीबों की सेहत व ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ करता है.

यह फर्जी डॉक्टर खुद को डब्लूएचओ से सम्मानित बताता है तो पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल के नाम का भी गलत इस्तेमाल कर लोगों को बेवकूफ बनाता है. अपने विज्ञापनों में यह दावे करता है कि उसके इलाज से अमेरिका जैसे विकसित देश में भी हड़कम्प मचा हुआ है. बंदूकधारी सिक्योरिटी गार्ड्स के साये में चलने वाला यह झोलाछाप गलत इलाज करने के केस में बाइस दिनों तक जेल भी जा चुका है.

यह अलग- अलग जगहों पर अपना अलग- अलग नाम बताता है और लग्जरी गाड़ी पर फर्जी तरीके से भारत सरकार लिखवा रखा है. हालांकि यह सरेआम कबूल करता है कि उसके पास कोई डिग्री नहीं है और वह सिर्फ बारहवीं तक ही पढ़ा हुआ है, लेकिन इस कबूलनामे के बावजूद वह खुद को न तो फर्जी मानता है और न ही झोलाछाप.

Kaushambi. Fake Doctor Story For Spl Prog.- 01

यह होम्योपैथ और एलोपैथ दोनों ही तरीकों से लोगों का इलाज करता है. मरीजों को अपनी क्लीनिक में भर्ती करता है और उन्हें इंजेक्शन भी लगाता है. पिछले बीस सालों से बिना किसी डिग्री के लोगों का इलाज करने वाला यह फर्जी हर महीने लाखों रूपये विज्ञापन पर खर्च करता है. एक बार जेल भेजने के बाद अफसरान भी इसके खिलाफ अब कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो यह मेडिकल फील्ड का नटवरलाल है.

यूपी के कौशाम्बी जिले के मनौरी कस्बे में आलीशान बिल्डिंग में चल रही क्लीनिक किसी नामचीन या स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नहीं, बल्कि बिना डिग्री वाले फर्जी व झोलाछाप डॉक्टर की है. समूची दुनिया में लकवा यानी पैरालाइसिस और कैंसर जैसी बीमारियां आज भी लाइलाज या बेहद मुश्किल मानी जाती हैं, लेकिन बिना डिग्रियों वाला यह डॉक्टर खुद को इन बीमारियों का स्पेशलिस्ट बताकर लोगों को शर्तिया ठीक करने का दावा करता है.

abp news1

कैंसर और लकवे के साथ ही यह दूसरी हरेक बीमारी का इलाज करता है. तकरीबन पचास बरस का यह डॉक्टर कभी अपना नाम एच एल मिश्र बताता है तो कभी अंजनि कुमार मिश्र. इलाहाबाद से बाहर जाने पर यह कुछ दूसरे नाम भी बताता है. इसके पास डॉक्टरी की न तो कोई डिग्री है और न ही कहीं काम करने का अलग से कोई अनुभव. यह खुद को बारहवीं पास बताता है, लेकिन इसके पांचवी से ऊपर क्लास का कोई रिजल्ट या डाक्यूमेंट नहीं है.

हल्की बीमारी वाले गरीब मरीजों को यह होम्योपैथ की मीठी दवाएं देते हैं तो बाकियों को एलोपैथ की. यह मरीज की बीमारी से ज़्यादा उसके चेहरे के रंग से उसके इलाज का तरीका तय करते हैं. यानी गोरों को होम्योपैथ और सांवले या काले लोगों को एलोपैथ की कड़वी दवा. अपनी क्लीनिक पर यह लोगों को इंजेक्शन लगाता हैं, ग्लूकोज चढाता हैं व ड्रेसिंग भी करता हैं.

abp news new

यह मरीजों को दो से तीन दिन के लिए अपनी क्लीनिक कम हॉस्पिटल में भर्ती भी करता हैं. हालांकि इसने अभी कोई बड़ा आपरेशन नहीं किया है. पोलियो कैम्प लगाने पर इसे साल 2007 में एक सर्टिफिकेट मिला, जिसे यह खुद को डब्लूएचओ द्वारा सम्मानित किया जाना बताता हैं और इसे फर्जी दावे के साथ अपना प्रचार भी करता हैं.

प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के राष्ट्रपति रहते इस फर्जी डॉक्टर ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ एक शिकायती चिट्ठी राष्ट्रपति भवन भेजी थी. राष्ट्रपति के दफ्तर ने उनकी चिट्ठी यूपी सरकार को फारवर्ड कर इन्हे उसकी जानकारी भेजी थी. इस एक्नॉलेजमेंट को कम पढ़े लिखे लोगों को दिखाकर यह दावा करता हैं कि उसके चमत्कारी इलाज पर तत्कालीन राष्ट्र्रपति प्रतिभा सिंह भी हैरत में पड़ गई थीं.

अपने लेटर पैड और विजिटिंग कार्ड पर यह लिखते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल उनके चमत्कार पर भाव विभोर हो गई तो साथ ही यह दावा भी करते हैं कि उनके इलाज से अमेरिका जैसा देश हैरत में है. लगातार मिल रही शिकायतों पर सरकारी महकमे ने इन्हे कई बार नोटिस दिया, क्लीनिक सील कराई और एक बार गिरफ्तार कर बाइस दिनों के लिए जेल भी भेजा, लेकिन कभी नाम बदलकर तो कभी किसी दूसरे पैंतरे से यह फिर से अपनी दुकान चलाने लगता हैं.

abp news new

फिलहाल अपना नाम एचएल मिश्र बताने वाले यह फर्जी डॉक्टर अपने पास देश के कोने - कोने ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मरीजों के आने और हजारों मरीजों के पूरी तरह ठीक होने का दावा करता है. रुतबेदार फर्जी डॉक्टर ने अपनी कार पर भारत सरकार भी लिखा रखा है. इनका कहना है कि डब्लू एचओ से मिले सर्टिफिकेट की वजह से उन्हें यह लिखने का अधिकार है. इनका यह भी दावा है कि इनके इलाज से आस- पास के बड़े शहरों के डॉक्टर्स घबराए रहते हैं, इसलिए इन्हे अपनी सुरक्षा में कई बंदूकधारी सिक्योरिटी गार्ड्स भी रखने पड़ते हैं.

डॉक्टर साहब का अपना मायाजाल है. इसी मायाजाल के चलते गरीब और परेशान लोग इलाज के लिए उनके यहाँ आते हैं. यह हफ्ते में दो दिन ही नये मरीजों को देखते हैं. बाकी दिनों के लिए वह दिल्ली - मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाकर मरीजों को देखने की फर्जी कहानी गढ़ते हैं. उनका यह भी दावा है कि उनके इलाज से हैरत में पड़कर डब्लू एचओ उनके खिलाफ इंटरनेशल लेवल पर साजिश कर रहा है. इनके मुताबिक़ इंटरनेशनल साजिश के चलते दबाव में ही स्थानीय प्रशासन उनके खिलाफ कई बार कार्रवाई कर चुका है.

Published at : 18 Jul 2016 03:47 PM (IST) Tags: fake Kaushambi Doctor Cancer uttar Pradesh
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़: चावल निर्यातकों को दी विष्णुदेव साय सरकार की बड़ी सौगात, मंडी शुल्क में छूट की अवधि बढ़ाई

छत्तीसगढ़: चावल निर्यातकों को दी विष्णुदेव साय सरकार की बड़ी सौगात, मंडी शुल्क में छूट की अवधि बढ़ाई

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कपिल मिश्रा को घेरा, बोले- गुरु तेग बहादुर जी की बेअदबी के नाम पर...'

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कपिल मिश्रा को घेरा, बोले- गुरु तेग बहादुर जी की बेअदबी के नाम पर...'

मोदी कैबिनेट में शामिल होंगी सुप्रिया सुले? कांग्रेस नेता के बयान से महाराष्ट्र में सियायी हलचल तेज

मोदी कैबिनेट में शामिल होंगी सुप्रिया सुले? कांग्रेस नेता के बयान से महाराष्ट्र में सियायी हलचल तेज

मेरठ अपहरण-हत्या मामले में 48 घंटे बाद पुलिस को सफलता, युवती को किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

मेरठ अपहरण-हत्या मामले में 48 घंटे बाद पुलिस को सफलता, युवती को किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

ब्लैकलिस्टेड कंपनी को प्रतियोगी परीक्षा का जिम्मा! बिहार SSC पर लगे ये गंभीर आरोप

ब्लैकलिस्टेड कंपनी को प्रतियोगी परीक्षा का जिम्मा! बिहार SSC पर लगे ये गंभीर आरोप

टॉप स्टोरीज

'हमने किसी के मंदिर नहीं तोड़े, कहीं जाकर लूटा नहीं, लेकिन...' NSA अजीत डोभाल ने युवाओं से की ये अपील

'हमने किसी के मंदिर नहीं तोड़े, कहीं जाकर लूटा नहीं, लेकिन...' NSA अजीत डोभाल ने युवाओं से की ये अपील

'ओ रोमियो' से लेकर 'स्पिरिट' तक, तृप्ति डिमरी के हाथ में ये बड़ी फिल्में, 2026 में छा जाने की है तैयारी

'ओ रोमियो' से लेकर 'स्पिरिट' तक, तृप्ति डिमरी के हाथ में ये बड़ी फिल्में, 2026 में छा जाने की है तैयारी

क्या BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 में लौटने का दिया ऑफर? बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दिया स्पष्टीकरण

क्या BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 में लौटने का दिया ऑफर? बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दिया स्पष्टीकरण

कैसे करें सोलर पैनल का रख-रखाव, इन गलतियों से हो जाएगा पूरा सिस्टम खराब

कैसे करें सोलर पैनल का रख-रखाव, इन गलतियों से हो जाएगा पूरा सिस्टम खराब