ओडिशा: कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 177 हुए, अबतक दो की मौत
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि एक 77 साल के बुजुर्ग ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है, जिसके बाद राज्य में कोरोना से दो मौत हो गई है, वहीं संक्रमितों की संख्या 177 जा पहुंची है.

इस बीच, विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के सूरत से लौटा 18 साल का युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसी के साथ राज्य में जानलेवा विषाणु की चपेट में आए लोगों की संख्या 177 हो गई है. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह तक 60 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए जबकि 115 का इलाज चल रहा है.
आपको बता दें, कि ओडिशा में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 177 हो गया है. वहीं कोरोना महामारी से 2 लोगों की मौत हो गई है. देश में इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 49 हज़ार के पार हो गई है जबकि इससे मरने वालों का आकड़ा 17,000 के करीब जा पहुंचा है.
ये भी पढ़े.
कोविड-19 के 30 टीकों पर रिसर्च जारी, वैज्ञानिकों ने पीएम मोदी को दी जानकारी- रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























