Vistara Bomb Threat: विस्तारा की दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, फैंकफर्ट की गई डायवर्ट
Vistara Bomb Threat: शुक्रवार (18 अक्टूबर) को दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिली. धमकी मिलने के बाद फ्रैंकफर्ट में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.
Vistara Flight Emergency Landing: पिछले कुछ दिनों से लगातार कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की मिल चुकी है. इस बीच शुक्रवार (18 अक्टूबर) को दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिली. धमकी मिलने के बाद फ्रैंकफर्ट में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इसके बाद इसकी जांच की गई और सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट करीब 2.5 घंटे बाद वहां से अपने गंतव्य के लिए उड़ी.
विस्तारा की फ्लाइट UK17 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली. जैसे ही फ्लाइट में बम होने की खबर मिली, सभी अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और जरूरी कदम उठाए गए. इसके बाद पायलट ने फ्लाइट का रूट डाइवर्ट करने का फैसला लिया.
अपराधियों के लिए सरकार लाएगी सख्त कानून
फ्लाइट फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरी. अभी मामले की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मंजूरी मिलने के बाद उड़ान जारी किया जाएगा. पिछले कुछ दिनों में, लगभग 40 उड़ानों को बम की धमकी मिली है जो बाद में अफवाह निकली. नागरिक उड्डयन मंत्रालय झूठी बम धमकी की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है, जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल किया जाएगा.
सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
बोइंग 787 फ्लाइट को एयरपोर्ट पर इंमरजेंसी लैंडिंग के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में लिया. इसके बाद सभी यात्रियों को इंमरजेंसी गेट के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी यात्रियों के बाहर निकलने के बाद फ्लाइट को बम और डॉग स्कवाड के साथ चेक किया गया, लेकिन किसी प्रकार की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. पहले की तकह ये धमकी भी फेक निकली.