एक्सप्लोरर
महिला दोस्त पर कमेंट करने वालों का विरोध करने पर युवक को लगाई आग
बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में एक युवक को कथित तौर पर अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी, जिसमें वह झुलस कर घायल हो गया है. युवक ने महिला दोस्त पर फब्ती कसे जाने का विरोध किया था जिसके बाद अज्ञात लोगों ने उसे आग लगा दी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में एक युवक को कथित तौर पर अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी, जिसमें वह झुलस कर घायल हो गया है. युवक ने महिला दोस्त पर फब्ती कसे जाने का विरोध किया था जिसके बाद अज्ञात लोगों ने उसे आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि लड़की और पीड़ित के बयान विरोधाभासी है और खुद को आग लगाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. जीबी अस्पताल प्रशासन ने 23 नवंबर को पुलिस को सूचित किया था कि 19 वर्षीय युवक को झुलसने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) रिषि पाल ने कहा कि पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी नाबालिग महिला के साथ कंझावला रोड़ पर चल रहा था तो मोटरसाइकिल पर तीन लोग आए और उन्होंने कथित तौर पर लड़की पर फब्तियां कसी. जब उसने इसका विरोध किया था तो आरोपियों ने उसे आग लगा दी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















