एक्सप्लोरर
झारखंड: सोशल मीडिया के आपत्तिजनक पोस्ट पर हिंसा, 13 वाहन फूंके
झारखंड में रांची के पास सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से नाराज लोगों ने एक दर्जन से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
रांची: झारखंड में रांची के पास सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से नाराज लोगों ने एक दर्जन से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी. यह जानकारी पुलिस ने दी. रांची से लगभग 40 किलोमीटर दूर रांची-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुंदू में सैकड़ों लोग धर्म विशेष के खिलाफ की गई पोस्ट पर जमा हो गए. आक्रोशित लोगों ने वाहनों पर पत्थर फेंके, उनके शीशे तोड़े और कम से कम 13 वाहनों में आग लगा दी. वे दुकानदारों को उनकी दुकानें बंद करने के लिए मजबूर कर रहे थे. हालात पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च भी निकाला. पुलिस ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने हालांकि पोस्ट के बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया. पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और इसे सांप्रदायिक संघर्ष में बदलने से बचा लिया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
इंडिया
Source: IOCL





















