एक्सप्लोरर
यूपी: अलीगढ़ में आरएसएस नेता के भाई की गोली मारकर की हत्या
राज्य के अलीगढ़ शहर में अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.

लखनऊ/अलीगढ़: यूपी के योगी राज में क्राइम पर लगाम नहीं लग पा रहा है. जिससे यूपी पुलिस भी परेशान नज़र आ रही हैं. उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन इसका असर अपराधियों पर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा. राज्य के अलीगढ़ शहर में अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, जिले के थाना बन्नादेवी क्षेत्र स्थित नई बस्ती में रहने वाले शशि चौहान को हमलावरों ने गोलियों से भून डाला. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. शशि चौहान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रहास चौहान के भाई हैं. वह पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह के भी करीबी हैं. शशि चौहान नई बस्ती में किसी परिचित के घर बैठे हुए थे. तभी हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL






















