UP: बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर चलाई ताबड़तोड़ गोली, कांग्रेस ने बताया 'जंगलराज'
सुल्तानपुर में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए.

सुल्तानपुर: यूपी के धंमौर थानाक्षेत्र में सोमवार को दिन दहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई. घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ बेखोफ गोलियां चलायी और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हत्या पर कांग्रेस ने यूपी सरकार और यूपी गृह विभाग पर निशाना साधा है.
यूपी कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, "अब सुल्तानपुर में विजय शुक्ला जी की हत्या. यूपी में जंगलराज बनाने के श्रेय पूरी तरह से सीएम और उनके गृह विभाग को जाता है."
अब सुल्तानपुर में विजय शुक्ला जी की हत्या। यूपी में जंगलराज बनाने के श्रेय पूरी तरह से सीएम और उनके गृह विभाग को जाता है। pic.twitter.com/DopCOdAnbp
— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 7, 2020
क्या है पूरी घटना रामापुर गांव निवासी विजय शुक्ला सोमवार रात करीब आठ बजे घर के पास चौराहे पर टहल रहे थे. तभी अचानक बाइक सवार बदमाश उनके पास आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. विजय शुक्ला के सिर और सीने में गोली लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन से चार राउंड फायरिंग की गई. शोर सुनकर आस-पास और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने विजय शुक्ला को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.
इस हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस के अनुसार, हमले की वजह जानने की कोशिश की जा रही है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
अब अमेरिका भी भारत की राह पर, टिकटॉक समेत चाइनीज ऐप पर लगा सकता है प्रतिबंध
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















